Betul News: बैतूल। बोरपेंड ग्राम पंचायत की महिलाओं ने घरेलू बिजली बिलों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े के नेतृत्व में महिलाओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर इस समस्या के निराकरण की मांग की।
महिलाओं ने बताया कि पहले उनके घरों का बिजली बिल 100 रुपये के अंदर आता था, लेकिन पिछले तीन महीनों से यह 1300 से 900 रुपये तक आ रहा है। उनके घरों के मीटर बंद पड़े हैं और बिजली कंपनी बिना जांच के मनमाने बिल भेज रहा है। महिलाएं, जो मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाती हैं, इस बढ़े हुए बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारी मीटर लगाने के लिए उनसे पैसे मांग रहे हैं, जबकि मीटर विभाग की गलती से खराब हुए हैं। उर्मिला गव्हाड़े की उपस्थित में कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश देकर समस्या का तत्काल समाधान करने को कहा। इस मौके पर रमेश गव्हाड़े, मालू पचारे, सावित्री पचारे, सुमित्रा पचारे, रेणु पचारे, अनिता पचारे, छोटू पचारे, राहुल पचारे और रमेश भोपते सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं।
- यह भी पढ़ें : Betul News: मॉल के बाद अब कोचिंग को किया सील, बिना फायर सेफ्टी बेसमेंट में चल रही थी संस्थान
सीसी रोड निर्माण की मांग
इसके अलावा, ग्राम पंचायत बोरपेंड के अंदर नामदेव कोलनकर के घर से पंचायत भवन तक सीसी रोड के निर्माण के लिए भी ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से गांव के अंदर जाने वाले इस रास्ते पर कीचड़ होने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है और प्रतिदिन मोटरसाइकिल और साइकिल से दुर्घटनाएं हो रही हैं।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस मार्ग के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। इस ज्ञापन में मालू, सुमित्रा, रेणु, अनीता, छोटू, राहुल और रमेश सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए।