skip to content

Betul News: हिन्दू त्यौहारों को देखते हुए प्रतिष्ठान 12 बजे तक खोलने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Published on:

Betul News: हिन्दू त्यौहारों को देखते हुए प्रतिष्ठान 12 बजे तक खोलने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल। चाय, पान और नाश्ते के व्यवसासियों ने हिन्दूओं के पर्व पर प्रतिष्ठानों को रात्रि 12 बजे तक खुले रहने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि हिन्दू आस्था के पर्व नवरात्र, दशहरा और दिवाली अभी लगातार आगामी माह में आने वाले हैं।  जिसमें श्रद्धालु आदि नगर में देवी दर्शन, देवी जागरण, और रामलीला के इत्यादि के देर रात्रि में सपरिवार घूमते हैं।

साथ ही प्रतिष्ठानों से चाय-नाश्ता, पान आदि भी खाते-पीते हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि हिन्दुओं के इन त्यौहारों को देखते हुए प्रतिष्ठानों को 12 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जाए जिससे हिन्दू अपने त्यौहारों को उत्साह पूर्वक मना सके।

इस अवसर पर नवनीत शर्मा, सहदेव सोनी, नरेंद्र राठौड़, अर्जुन राठौर, वि_ल भोपाले, शैलेश भोपाते, सगीर खान, सुनील वासु पवार सचिन जैन, संजू साहू ,लटेश वीरू मालवीय, कपिल राठौर, सहित बड़ी संख्या में चाय, पान और नाश्ते के व्यवसायी मौजूद थे।