skip to content

Betul News: 5 दिन से लापता युवक का शव माचना नदी में मिला, प्रेम-प्रसंग के चलते हत्‍या की आशंका जताई

Published on:

Betul News: 5 दिन से लापता युवक का शव माचना नदी में मिला, प्रेम-प्रसंग के चलते हत्‍या की आशंका

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल के अर्जुन नगर में 5 दिन से लापता एक 26 वर्षीय युवक का शव शनिवार को माचना नदी में बरामद हुआ। माचना नदी में जब युवक का शव दिखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और एसडीईआरएफ टीम ने पहुंचकर जांच की। एसडीईआरएफ टीम ने नदी से शव को बाहर निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया है। यह मामला संगीन बताया जा रहा है। युवक के परिजनों ने हत्‍या की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक, अर्जुन नगर निवासी 26 वर्षीय युवक बिट्टू अजय पिता नंदू 5 दिन पहले से लापता था। युवक के 4 नवंबर से लापता होने के बाद 5 नवंबर को उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद आज कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि किसी युवक का शव माचना नदी में मलकापुर रोड पुल के पास पानी में दिख रहा है। सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर 1 घंटे तक रेस्‍क्‍यू करने के बाद शव को पानी से बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया।

इस खबर में क्या है,

Betul News- हत्या की आशंका

इस मामले में परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। युवक के भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्‍या करने का शक जताया है। युवक 4 तारीख की रात को दुकान पर जाने का बोलकर गया था। लेकिन वापिस नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि युवक का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग था। उसे ऑटो में बैठाकर कुछ लड़के लेकर गए थे, जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक घर में सबसे छोटा था।