skip to content

Betul News: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, हत्या के आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच

Published on:

Betul News: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, हत्या के आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल बाजार थाना इलाके के अंतर्गत सुहागपुर में रविवार को एक महिला का संदिग्ध हालत में उसी के घर में लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। महिला का संदिग्ध हालत में मिलने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक महिला किरण मालवीय अपने गांव सुहागपुर में अकेली ही रहती थी। उसकी बेटीयां बैतूल में रहती थी है और महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। बेटियां दो-तीन दिन से अपनी मां किरण को कॉल कर रही थी। लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा था।

इसके बाद बेटियों ने अपने गांव के कुछ दोस्तों को फोन करके उनकी मां के बारे में पूछा और कहां के उनसे बात करवा दे, जब वह लोग महिला के घर पहुंचे तो घर का गेट खुला मिला। वहीं महिला का शव संदिग्ध हालत में मृत पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर जांच शुरू की।

पुलिस ने जांच के दौरान प्रारंभिक तौर पर महिला की हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि महिला के घर में सामान बिखरा हुआ था और मृतिका के गले पर कुछ निशान भी पाए गए।