Betul News: बैतूल के खेड़ी गांव में एक तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। यह शव एक किसान ओम पवार के खेत में बने तालाब में मिला है। मृतक का शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है।
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: कमर दर्द होने पर विदेश मे.. “Go to the clinic and Consult With Doctor और हिंदुस्थान मे….
Betul News – दो से तीन दिन पुरानी है लाश
मृतक ने नीली शर्ट और काला पेंट पहना हुआ है। उसका का शव दो-तीन दिन पुराना होने की वजह से शव से दुर्गंध भी आने लग गई है। मृतक के शव पर मछलियों के द्वारा काटने के निशान बने हुए दिखाई दे रहे हैं। शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बैतूल भेज दिया गया है। पुलिस युवक के की पहचान के पूरे प्रयास कर रही है, जिससे पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को शव सौंप दिया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।