skip to content

Betul News: डैम से बुजुर्ग और गाय की मिली लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

By Ankit

Published on:

Betul News: डैम से बुजुर्ग और गाय की मिली लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: चिचोली थाना इलाके के जोगली में एक स्टाप डैम से एक वृद्ध और एक गाय की लाश बरामद की गई है। आशंका है कि दोनों की करंट से मौत हुई है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जबकि गाय की मौत करंट से होने की पुष्टि हो गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोगली का टिंगू धुर्वे (55) आज अपनी गाय को पानी पिलाने जोग्ली के एकलव्य विद्यालय के पास बने स्टाप डेम में पानी पिलाने ले गया था। दोपहर करीब 12 बजे के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई।

Betul News: डैम से बुजुर्ग और गाय की मिली लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

परिजनों ने स्टाप डेम पर देखा तो वहां गाय मरी पड़ी थी। इसके बाद टिंगू को तलाशा गया तो उसकी लाश डैम के अंदर ही डूबी हालत में मिली। जिसके बाद चिचोली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डैम से लाश निकलवाकर पीएम करवाया है। फिलहाल पुलिस पीएम का इंतजार कर रही है।

इधर, बताया जा रहा है कि एकलव्य विद्यालय जोगली के पास स्थित डेम के पास ही एकलव्य विद्यालय के पानी का बोर भी है। जिसमें सबमर्सिबल के जरिए स्कूल में पानी की आपूर्ति की जाती है। आशंका है कि इस मोटर से करंट फैल कर डैम में आया होगा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पंप के कनेक्शन चेक किए हैं।

इसके सभी जोड़ो पर टेप लगे पाए गए है। इसी वजह से मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने पशु चिकित्सकों से गाय का भी पीएम करवाया है। पशु चिकित्सकों ने गाय की मौत की वजह करंट ही बताई है।

Leave a Comment