Betul News: बैतूल जिले के सुहागपुर म एक किसान के खेत के कुएं में एक युवक का शव मिला है। युवक मानसिक रूप से कमजोर था, जिसके चलते आत्महत्या करने की आशंका भी जताई जा रही है। युवक पहले भी अक्सर घर से कहीं भी चला जाया करता था।
पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
Betul News: आत्महत्या की आशंका
जानकारी के मुताबिक यह घटना बैतूल बाजार क्षेत्र के सोहागपुर की है, जहां एक युवक की कुएं में लाश बरामद हुई है। वह एक हफ्ते से लापता था। घर वालों का कहना है कि मुकेश परते मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से पहले भी घर से चला जाता था। इस बार वह एक हफ्ते से लापता था। इसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
इसी दौरान शुक्रवार को उसका शव एक किसान के खेत के कुएं में मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की होगी। युवक की शादी हो गई है और उसके दो बच्चे भी है। मृतक की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।