skip to content

Betul News: तालाब में 12 वर्षीय बालक का मिला शव, किनारे पर चप्पल, कपड़े और साइकिल मिली

Published on:

Betul News: तालाब में 12 वर्षीय बालक का मिला शव, किनारे पर चप्पल, कपड़े और साइकिल मिली

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल क्षेत्र के मंडई बुजुर्ग में एक 12 वर्षीय बालक का शव तालाब में मिला। घर से बालक कल दोपहर से लापता था। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तो तालाब किनारे बालक की चप्पल, कपड़े और साइकिल खड़ी मिली। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बालक का शव पानी से बाहर निकाला। मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Betul News- तालाब किनारे खड़ी मिली साइकिल

जानकारी के मुताबिक, कल यानी गुरुवार को 12 वर्षीय बालक आयुष पिता छुट्टन धुर्वे घर से लापता हो गया। बालक आठवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके माता-पिता सिंगाजी दर्शन के लिए गए हुए हैं। बालक देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे ढूंढा। इसी दौरान बालक की साइकिल और कपड़े, चप्पल तालाब किनारे मिले।

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बालक को तालाब में ढूंढने के लिए काफी रात होने की वजह से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं किया। आज सुबह टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और बालक का शव पानी से बाहर निकाल लिया, और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।