Betul News: कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में अधूरे पड़े नल जल योजनाओं के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें, जिससे ग्रामीणों को नल से जल मिल सके। श्री सूर्यवंशी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नल जल योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उइके, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : दिमाग का दही करने वाली तस्वीरों में छिपे है 7 अंतर, खोज निकाले तो कहलाएंगे सुपर जीनियस
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नल जल योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि सभी प्रगतिरत नल जल योजना का कार्य समय पर पूर्ण कराए। उन्होंने अधिकारियों को नल जल योजना के कार्यों का निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे काम ठेकेदार तत्काल पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नल जल योजना के पूर्ण कार्यों को पंचायत को हैंडओवर किए जाएं। बैठक में सभी विधायकों ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामों में क्रियान्वित नल जल योजना में आ रही समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया।