Betul News: कलेक्टर ने आबकारी विभाग में बनी सौ साल पुरानी चिमनी को गिराने के आदेश जारी किए है। इसके अलावा आमला का ब्लॉक ऑफिस, कुछ आंगनवाड़ी भवन को जर्जर घोषित कर उन्हे गिराने के आदेश दे दिए है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आमला तहसील के 62 साल पुराने विकासखंड भवन को कंडम घोषित किया है।
सीईओ आमला ने अचानक दुर्घटना की आशंका को देखते हुए गिराने की अनुमति चाही थी। यह बिल्डिंग लगभग 62 वर्ष पुराना है। जबकि भवन की आयु 40 वर्ष तक थी।
आबकारी विभाग की चिमनी जर्जर घोषित (Betul News)
कलेक्टर ने आबकारी विभाग बैतूल की चिमनी जर्जर होने से कंडम घोषित करते हुए चिमनी को गिराए जाने की मंजूरी भी दे दी है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बैतूल के प्रस्ताव के अनुसार चिमनी आबकारी विभाग के नियंत्रण में है जो जर्जर अवस्था में है।
यह चिमनी लगभग 100 वर्ष पुरानी है तथा चिमनी की औसत आयु अधिकतम 40 वर्ष है। इसके अलावा कलेक्टर ने आमला के बाल मंदिर स्टेज भवन, सोमवारी गुजरी वार्ड नं-4 में पुराना भवन के जीर्ण-शीर्ण होने से कंडम घोषित करते हुए भवन को गिराए जाने की अनुमति दी है।