Betul News: मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसावाडी से चंदोरा जाने वाले मार्ग पर ट्रैक्टर थ्रेसर पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार युवक की नीचे गिरने से मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच उपरांत ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि बीते 2 नवंबर को सुबह 10 बजे के दरमियान ग्राम सिरसावाडी निवासी रोहन पिता रंगलाल 19 साल अपने भाई के साथ ट्रैक्टर थ्रेसर पर बैठकर खेत में सोयाबीन की कटाई के लिए जा रहा था। ग्राम चंदोरा मार्ग पर ट्रैक्टर थ्रेसर पलट गया था। इस दौरान रोहन और उसका भाई मार्ग पर गिर गए थे। दुर्घटना में रोहन के सिर और पैर में गंभीर चोट आई थी।
परिजन घायल रोहन को उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल लेकर आए थे। जहां उपचार के दौरान रोहन की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। जांच के उपरांत पुलिस ने ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन के चालक राजेंद्र उर्फ कल्लू निवासी ग्राम सोनोरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत केस दर्ज किया है।