skip to content

Betul News: बैतूल-नागपुर से जोधपुर जा रही बस में शार्ट सर्किट से लगी से आग, सभी यात्री सुरक्षित

By Ankit

Published on:

Betul News: बैतूल-नागपुर से जोधपुर जा रही बस में शार्ट सर्किट से लगी से आग, सभी यात्री सुरक्षित

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल-नागपुर से जोधपुर जा रही टूरिस्ट बस में आज (शनिवार) रात बैतूल के मिलानपुर टोल प्लाजा के पास आग लग गई। इंजन के पास धुंआ उठता देख ड्राइवर ने तुरंत बस रोककर यात्रियों को नीचे उतारा। आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया। वायरिंग शॉर्ट होने से यह हादसा होना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि एमआर बस सर्विस की यह बस नागपुर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। यह जैसे ही मिलानपुर टोल के पास पहुंची। इसके बोनट की ओर से धुंआ उठता देख ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी। इसे बंद कर टोल से कुछ दूर ले जाया गया।

Betul News: बैतूल-नागपुर से जोधपुर जा रही बस में शार्ट सर्किट से लगी से आग, सभी यात्री सुरक्षित

इस बीच ओरियंटल कंपनी के पानी के टैंकर भी बस के पास भेजे गए लेकिन उसके पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। उन्हें तुरंत ही बस से उतार लिया गया। बस के सभी यात्री सुरक्षित है। बताया जा रहा जैकी वायरिंग में हुए शार्ट सर्किट से यह आग लगी थी। अभी भी बस मौके पर मौजूद है। जिसका सुधार कार्य करवाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस या फायर ब्रिगेड को यह जानकारी नही है।

Leave a Comment