skip to content

Betul News: मुलताई के बस स्टैंड पर लगाया बैनर गेट, एक बार फिर जिला बनाने को लेकर आंदोलन

By Ankit

Published on:

Betul News: मुलताई के बस स्टैंड पर लगाया बैनर गेट, एक बार फिर जिला बनाने को लेकर आंदोलन

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: मुलताई को जिला बनाने के लिए एक बार फिर से नगर में आंदोलन शुरू होगा। जिला बनाओ समिति के सदस्यों ने पिछले दिनों आंदोलन को लेकर बैठक की। जिसमें मुलताई का नाम मुलतापी करने, मुलतापी को जिला बनाने, मुलताई विकास प्राधिकरण, मुलताई पर्यटन नगरी घोषित करने जैसी मुख्य मांगे रखी गई थी।

अब समिति के सदस्यों ने बस स्टैंड पर मुलताई को जिला बनाने की मांग का गेट लगा दिया हैं। समिति के सदस्य रॉबिन परिहार ने बताया कि नगर के चारों ओर इस तरह के गेट लगाए जाएंगे, जिस पर मुलताई को जिला बनाने की मांग अंकित होगी। इसके अलावा जल्द ही मुलताई को जिला बनाने के लिए एक बड़ा आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।

Betul News: मुलताई के बस स्टैंड पर लगाया बैनर गेट, एक बार फिर जिला बनाने को लेकर आंदोलन

समिति के सदस्य लोकेश रविंद्र यादव, संतोष कॉमडी, शोभित भार्गव, शुभम पंडागरे, भावेश शिवहरे, अजेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य लोगों ने कहा कि मां ताप्ती का मान बढ़ाने और क्षेत्र के विकास के लिए मुलताई का जिला बनना बहुत जरूरी है। लंबे समय से इसके लिए आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक कारणों से मुलताई को जिला नहीं बनाया जा रहा है।

Leave a Comment