skip to content

Betul News: ग्राम इकाई तक मनाई जाएगी बलराम जयंती, भव्य आयोजन की तैयारी

By Ankit

Published on:

Betul News: ग्राम इकाई तक मनाई जाएगी बलराम जयंती, भव्य आयोजन की तैयारी

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल। भारतीय किसान संघ द्वारा बलराम जयंती महोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में शनिवार को कृषि उपज मंडी, बैतूल में संघ की जिला बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सितम्बर माह में होने वाले बलराम जयंती महोत्सव और अन्य आयोजन की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इस बैठक में जिला और तहसील समिति के सदस्य शामिल हुए।

जिला अध्यक्ष मनोज नावंगे ने बताया कि प्रांत से मिले निर्देशों के अनुसार, सितम्बर माह में बलराम जयंती महोत्सव और प्रांत अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। बलराम जयंती महोत्सव को ग्राम इकाई तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सभी तहसील समितियों के साथ विचार-विमर्श कर कार्ययोजना बनाई गई।

Betul News: ग्राम इकाई तक मनाई जाएगी बलराम जयंती, भव्य आयोजन की तैयारी

इस महोत्सव को भव्य बनाने के लिए प्रत्येक तहसील में तारीखें निर्धारित की गईं और तहसील प्रभारी नियुक्त किए गए। जिला मंत्री ध्रुव मलैया ने जानकारी दी कि 16 सितंबर को ज्ञापन दिवस के अवसर पर जिले सहित सभी तहसील इकाइयों में ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इसके अलावा, 12 सितंबर को होने वाले प्रदेश अधिवेशन में जिले से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में अशोक मलैया, नकुल सिंह चंदेल, लक्ष्मीनारायण मालवीय, संतोष यादव, हरिओम पूंदे, नकुल भूसारे, ओमकार साहू, विजय चढ़ोकार, गोविन्द दास खैरवा, संतोष पाल, अमरनाथ चौधरी, आशाराम ढावले, राहुल हारोडे, लखनलाल फटेकर, और संतोष यादव प्रमुख थे।

तहसीलवार बलराम जयंती आयोजन की तारीखें निर्धारित

बैठक में तय किया गया कि बलराम जयंती कार्यक्रम एक पखवाड़े में तहसील स्तर पर मनाया जाएगा। इसके तहत बैतूल में 24 सितंबर, आमला में 20 सितंबर, घोड़ाडोंगरी में 10 सितंबर, चिचोली में 22 सितंबर, पट्टन में 11 सितंबर, मुलताई में 19 सितंबर, आठनेर में 8 सितंबर, भीमपुर में 14 सितंबर, शाहपुर में 7 सितंबर, और भैसदेही में 9 सितंबर को बलराम जयंती का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment