skip to content

Betul News: मुलताई रेलवे स्टेशन पर मिला जेवर और पैसों से भरा बैग, छात्राओं ने थाने में किया जमा

Published on:

Betul News: मुलताई रेलवे स्टेशन पर मिला जेवर और पैसों से भरा बैग, छात्राओं ने थाने में किया जमा

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: शुक्रवार को मुलताई रेलवे स्टेशन में सीढ़ीयों पर कॉलेज से आ रही दो छात्राओं को एक लेडीज बैग पड़ा मिला। कुछ देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई उसे लेने नहीं पहुंचा, तो दोनों छात्राओं ने बैग को थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया।

बैग में नकदी सहित करीब एक लाख रुपए के सोने के जेवर पाए गए। बैग में रखे दो पेन ड्राइव से मिले डेटा के आधार पर पुलिस ने बैग के वास्तविक मालिक को ढूंढ कर बैग लौटाया।

Betul News: मुलताई रेलवे स्टेशन पर मिला जेवर और पैसों से भरा बैग, छात्राओं ने थाने में किया जमा

एसआई छत्रपाल धुर्वे ने बताया कि शुक्रवार नगर के सरकारी कॉलेज में अध्यनरत अंजली कावडे़ और रितु टेकाम को रेलवे स्टेशन की सीढ़ी पर एक बैग मिला था। दोनों छात्राओं ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग को थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया।

बैग से मिली पेन ड्राइव की जांच-पड़ताल करने पर वह जौवलखेड़ा निवासी किरण पति वीरेंद्र डोंगरदीय नामक महिला का निकला। जिसे थाने बुलाकर दोनों छात्रओं के सामने बैग में मिली नकदी और सोने के जेवर सहित पेन ड्राइव सौंप दी। इस दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों ने छात्राओं की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment