Betul News: बैतूल जिले के भीमपुर क्षेत्र में के ग्राम गदाखार की रहने वाली एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे एम्बुलेंस के चालक ने रास्ते में एंबुलेंस रोककर महिला से पैसों की मांग की। महिला ने एंबुलेंस चालक की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
गर्भवती महिला कल्पना पति राजेश (24) ने उनके साथ घटी घटना की शिकायत करते हुए कहा मेरी पत्नी गर्भवती थी, जिसको तकलीफ होने पर एम्बुलेंस को बुलवाया रात करीब 8:00 बजे एम्बुलेंस आई और भीमपुर अस्पताल के लिए निकले। इस बीच रास्ते में एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस रोक कर पैसों की मांग की।
यह भी पढ़ें : Viral Jokes: पत्नी: तुमको याद है, हमारी शादी को दस साल हो गए! पति….
गर्भवती महिला से मांग रहा था इतने पैसे (Betul News)
एंबुलेंस चालक ने बीच रास्ते में एंबुलेंस रोकर रोककर महिला सिंह 1000 रुपए मांगने लगा। बताया जा रहा है कि नांदा के समीप जंगल में रात 8:30 बजे चालक ने एंबुलेंस खड़ी कर दी। ड्राइवर ने कहा हम दो लोग हैं हम आपस में पैसे बांट लेंगे। अगर आप पैसे नहीं दोंगे तो हम पेशेंट को यही उतार देंगे। एंबुलेंस में गर्भवती महिला के साथ अन्य दो महिलाएं भी थी।
एंबुलेंस चालक गाली-गलौच करने लगे। उसके बाद महिलाओं ने घबराते हुए एंबुलेंस चालक को ₹500 दे दिये। फिर भी वह नहीं माना और 1 हजार की ही मांग कर रहे थे और बार-बार यही बोल रहा थे कि अगर पैसे नहीं दिए तो यही जंगल में उतार देंगे।
यह भी पढ़ें : PM Modi US Visit: अमेरिका ने भारत को दिया बहुत ही खास तोहफा, PM मोदी ने जताया बाइडेन का आभार
एंबुलेंस चालाक पर कार्रवाई की मांग (Betul News)
महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की वजह से परिजनों ने नाराज की नाराजगी जताते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी भीमपुर को शिकायत की है। उन्होंने एंबुलेंस चालक और उसके साथी पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। परिजनों कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वह कलेक्टर से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें : Betul Murder News: जादू-टोने के शक के चलते धारदार हथियार से की महिला की हत्या, जंगल में मिली खून से लथपथ लाश, आरोपी गिरफ्तार