skip to content

Betul News: मॉल के बाद अब कोचिंग को किया सील, बिना फायर सेफ्टी बेसमेंट में चल रही थी संस्थान

Published on:

Betul News: मॉल के बाद अब कोचिंग को किया सील, बिना फायर सेफ्टी बेसमेंट में चल रही थी संस्थान

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल के कालापाठा इलाके में एक रहवासी मकान के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थान को नगरपालिका के अमले ने आज, मंगलवार को सील कर दिया। यह बेसमेंट सड़क से बहुत नीचे और नाले से सटा हुआ था। यहां फायर सेफ्टी इक्विपमेंट और इसकी एनओसी भी नहीं पाई गई।

अमले ने आज शाम जेकेआर जेकेडी नाम से चलने वाले संस्थान पर छापे की कार्रवाई की। अमला यहां पहुंचा तो बेसमेंट में बने तीन कमरों में मिडिल और हाई स्कूल कक्षाओं के बच्चों को कोचिंग दी जा रही थी। यहां कमरे सीलन भरे और हवादार नहीं पाए गए। यही नहीं यह बेसमेंट मुख्य सड़क के लेवल से भी बहुत नीचे है। जबकि बेसमेंट से लगकर नाला बहता है, जो कभी भी खतरनाक हो सकता है।

Betul News: मॉल के बाद अब कोचिंग को किया सील, बिना फायर सेफ्टी बेसमेंट में चल रही थी संस्थान

Betul News: मॉल के बाद अब कोचिंग को किया सील, बिना फायर सेफ्टी बेसमेंट में चल रही थी संस्थान

अमले ने कोचिंग बंद कर यहां से बच्चों को बाहर निकाला। संस्थान ने यहां फायर इक्विपमेंट भी नहीं लगाए थे। जबकि फायर एनओसी भी नहीं ली गई थी। जिसके चलते इस संस्थान को सील कर दिया गया है।

बता दें कि इस इलाके में सोमवार को नपा प्रशासन ने फायर सेफ्टी न होने पर एक फर्नीचर मार्ट को सील कर दिया था। जबकि एक मॉल को भी सील किया गया था। जिसे जुर्माने के बाद शुरू कर दिया गया है।