Betul News: मुलताई। अभिभाषक संघ मुलताई द्वारा गुरुवार विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मुलताई नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें बुधवार मुलताई में हुई चैन स्नेचिंग की घटना पर विरोध जताया गया। तत्काल प्रभाव से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही मुलताई पुलिस थाने में पर्याप्त पुलिस बल न होने पर पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की मांग भी की गई है।
वहीं मुलताई बोरदेही रोड पर स्थित रेलवे फाटक बार-बार बंद रहने की समस्या से भी अवगत कराया गया और मांग की गई है कि बिना डायवर्शन रोड के गेट बंद ना किया जाए। अभिभाषक संघ द्वारा मांग की गई है कि राजस्व महा अभियान अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण में जल्दबाजी न की जाए और गुण दोष के आधार पर प्रकरणों का निपटारा किया जाए। वही लोक सेवा से प्राप्त प्रकरणों पर भी सुनवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अभिभाषक संघ मुलताई के अध्यक्ष सीएस चंदेल, उपाध्यक्ष प्रवीण माने, संदीप भार्गव, प्रशांत भार्गव, महेश राठौर, संजीव झरबड़े, नवीन बिहारिया, कुलदीप पहाड़े आदि उपस्थित रहे।