skip to content

Betul News: नाबालिग के साथ हादसा होते-होते टला, आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

ट्रेन में चढ़ते समय हैंडल से हाथ फिसल गया था

Betul News: बैतूल। मध्य रेलवे नागपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त कुमार कुरूप के निर्देश पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ ) थाना बैतूल के निरीक्षक राजेश बनकर ने दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली भीड़ के मद्देनजर यात्री समान की चोरी एवं यात्री सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया है ।

इसी के तहत बुधवार शाम को बैतूल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में प्रवेश करने की कोशिश करते एक नाबालिक यात्री आरपीएफ जवान की सतर्कता से हादसे का शिकार होने से बच गया।

आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बनकर ने बताया कि ट्रेन नंबर 09589 बैतूल- भंडारकुंड पैसेंजर प्लेटफार्म नंबर एक से बुधवार शाम को करीब चार बजे जैसे ही अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो रही थी कि उसी दौरान एक नाबालिक यात्री आयुष पुत्र दिलीप धुर्वे (13) निवासी नवेगांव तहसील आमला जिला बैतूल चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते समय दरवाजे के हैंडल को हाथ से पकडा और असंतुलन बिगड़ने से उसका हाथ फिसल जाने से ट्रेन से घसीटता हुआ जा रहा था।

 

 

उसी समय सादी वर्दी में स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष पटेल ने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए दौड़कर आयुष का हाथ पकड़कर सुरक्षित उतार लेने से ट्रेन के चपेट में आने से बचा लिया। ट्रेन मैनेजर के ट्रेन को रोक लेने पर नाबालिक यात्री आयुष को ट्रेन में सुरक्षित। बैठा दिया। प्रधान आरक्षक संतोष पटेल के समय पर दौड़कर नाबालिक को सुरक्षित नहीं बचा पाते तो नाबालिग ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर हादसे का शिकार हो सकता था।

यात्री आयुष तथा उसके परिजन के अलावा सह यात्रियों ने आरपीएफ के प्रधान आरक्षक संतोष पटेल के तत्परता से जान बचाने की भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रधान आरक्षक संतोष पटेल ने नाबालिक की जान बचाने का सराहनीय कार्य करने के अलावा आरपीएफ के कर्तव्य को भी पूरा किया हैं।