Betul News: बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर मंडल में एक युवक ट्रेन से कूदकर गांव में घुस आया। रविवार देर रात करीब 2 बजे मानसिक रुप से बीमार होने की वजह से ट्रेन से उतर कर गांव में घुस गया और लोगों के घर के दरवाजे खट-खटाकर खोलने के लिए बोल रहा था। उसके बाद ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पेड़ से बांधकर बिना देर किए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को थाने ले जाकर परिजनों को सौंपा।
- यह भी पढ़ें : Betul News: जंगल में देर रात एंबुलेंस रोक गर्भवती महिला से मांगे पैसे, रास्ते में उतारने की दे रहा था धमकी
यह है पूरी घटना
सब इंस्पेक्टर के अमित पवार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवक छत्तीसगढ के अकीरा गांव का रहने वाला है। युवक का नाम प्रवीण कुमार है, जो कि अपने भाई अजय कुमार के साथ नागपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच प्रवीण मुलताई के पास ट्रेन से कूदकर परमंडल गांव में चला गया।
युवक देर रात परमंडल गांव में गया। गांव में लोगों के दरवाजे खट-खटाने लगा। ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पेड़ से बांधकर इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। पुलिस लगभग 3:30 बजे पंंहुची और बिना देर किए प्रवीण को मुलताई लेकर गई। पुलिस ने प्रवीण के भाई अजय कुमार को इसकी सूचना दी। अजय कुमार ने बताया कि उसका भाई मानसिक रुप से बीमार है और वह लोग छत्तीसगढ वापस जा रहे थे। पुलिस ने प्रवीण कुमार को परिजनों को सौंप दिया।