Betul News: 8 साल की मासूम की पानी में डूबने से मौत, बैतूल के झल्लार में मंगलवार को 8 साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची पानी में भैंस पर सवार थी। भैंस पानी में बैठी तो बच्ची का बैलेंस बिगड़ा और वह डूब गई। पुलिस ने शव बरामद किया।
झल्लार प्रभारी मनोज उइके ने बताया कि घटना दोपहर की है। रवीना (8) भैंस चराने गई थी। तालाब में नहाते समय वह भैंस के सवार हो गई। भैंस गहरे पानी में गई और बैठ गई। बैलेंस बिगड़ने से बच्ची पानी में गिरकर डूब गई गांव वालों ने तालाब में कूदकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।