skip to content

Betul News: बैतूल में 7वीं क्लास के छात्रा ने पानी की टंकी से लगाई छलांग, छात्र से बात करते हुए वीडियो वायरल होने से उठाया यह आत्मघाती कदम

Published on:

Betul News: बैतूल में 7वीं क्लास के छात्रा ने पानी की टंकी से लगाई छलांग, छात्र से बात करते हुए वीडियो वायरल होने से उठाया यह आत्मघाती कदम

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल के एक सरकारी स्कूल की छात्रा ने पानी की टंकी से कूदने वाला एक आत्मघाती कदम उठाया है। सातवीं क्लास की छात्रा ने बुधवार लंच की छुट्टी होने के उपरांत अचानक पानी की टंकी पर चढ़कर कूद गई। छात्रा को पानी की टंकी पर चढ़ते हुए बच्चों ने देखा तो उसे रोका और इसकी सूचना शिक्षकों को दी।

शिक्षकों ने भी उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह टंकी से कूद गई, जिससे छात्रा गंभीर रूप घायल हो गई है। उसे पैर और मुंह के अलावा अंदरूनी चोट लगी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।

Betul News: छात्रा पानी की टंकी से छलांग लगाई

जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर में लंच छुट्टी होने पर छात्रा पानी की टंकी पर चढ़ी, जब छात्रा को बच्चों ने चढ़ते हुए देखा तो इसकी जानकारी शिक्षकों को दी। शिक्षकों ने छात्रा को कूदने से मना किया। लेकिन छात्रा को बचाने का प्रयास करते तब तक छात्रा ने टंकी से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

गंभीर हालत में शिक्षकों ने उसे जिला अस्पताल लेकर भर्ती करवाया। उसे पैर और मुंह पर चोट लगी है। उसकी गंभीर हालत होने से उसे जिला अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि छात्रा का एक छात्र से मोबाइल पर बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसके चलते परिजनों के डर से छात्रा ने यह कदम उठाया। छात्रा अपनी मां, बड़ी बहन और भाई के साथ रहती है‌ उसके भाई ने बताया कि इसका एक वीडियो मेरे पास आया था, जिसको लेकर मैंने उस पर चिल्लाया भी था। लेकिन हमें यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कुछ कर बैठेगी। वह स्कूल के लिए घर से अच्छे से गई थी।