skip to content

Betul News: खेलते-खेलते टैंक में गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत, 3 फिट भरा था पानी

Published on:

Betul News: खेलते-खेलते टैंक में गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत, 3 फिट भरा था पानी

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल क्षेत्र के कोसमी इलाके में 5 वर्षीय मासूम के सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो चुकी है। बच्ची कल शाम से लापता थी। दरअसल परिजन इस भ्रम में थे कि वह कन्या भोज में गई होगी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उसके बारे में उसकी तलाश की। परिजन को बच्ची का शव निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में मिला।

Betul News: खेलते-खेलते टैंक में गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत, 3 फिट भरा था पानी

Betul News- सेफ्टी टैंक में गिरने से मासूम की मौत

कोसमी इलाके में गोपाल परते जो कि पेशे से ड्राइवरी करते हैं और उनकी पत्नी मजदूरी का काम करती हैं, जिनकी 5 वर्षीय बेटी काव्या की एक सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गई है। वह कल शाम 4 बजे से घर से लापता थी। मासूम के परिजनों को लगा कि उनकी बेटी कन्या भोजन के लिए गई होगी। लेकिन बहुत टाइम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की।

मासूम को ढूंढने के दौरान उनके घर के साइड में बन रहे मकान के सेफ्टी टैंक में बच्ची का शव मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि 5 वर्षीय मासूम खेलते-खेलते सेफ्टी टैंक में गिर गई होगी और डूबने से उसकी मौत हो गई। सेफ्टी टैंक में करीब 3 फीट पानी भरा हुआ था।