Betul News: 14 वर्षीय लड़के ने दी ईमानदारी की मिसाल, व्यापारी को ढूंढ सड़क पर मिले 11000 रुपए लौटाए

Published on:

Betul News: 14 वर्षीय लड़के ने दी ईमानदारी की मिसाल, व्यापारी को ढूंढ सड़क पर मिले 11000 रुपए लौटाए

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल: छिंदवाड़ा जिला जुन्नादेव निवासी दिलीप खड़िया नामक युवक मनिहारी का सामान लेने बैतूल के सदर बाजार शनिवार आया था। शाम करीब 7:30 बजे उसके 11 हज़ार रुपए कहीं गिर गए, जो उसे ढूंढने पर नहीं मिले। उसके बाद वो मायूस होकर जुन्नारदेव लौट गया। लेकिन रात में तलैया मोहल्ला निवासी मोहम्मद अरहम अंसारी को वह पैसे सदर मस्ज़िद के पास रोड पर मिले, जिसे उन्होंने सदर मस्ज़िद के हाफिज नूर मोहम्मद को सौंप दिये।

नूर मोहम्मद ने ये रकम की जानकारी सदर मस्ज़िद के अध्यक्ष अजीज खान को दी तो उन्होंने अपने सभी सूत्रों से पता करवाया तो उनको पता लगा कि कोई मनिहारी का व्यापारी जुन्नारदेव से आया था और वह अपने 11 हज़ार गुम होने की बात लोगों से कह रहा था। लेकिन उसका पता किसी को मालूम नहीं था। तब मस्ज़िद के अध्यक्ष अजीज खान ने अपने मित्र को जुन्नादेव फोन लगाया कि कोई मनिहारी का काम करने वाला व्यक्ति हैं, जिसके बैतूल के सदर बाजार में 11 हज़ार रुपए गिर गए हैं।

उनके मित्र ने उस व्यक्ति का पता किया तो पता लगा कि मनिहारी का कार्य करने वाले दिलीप खड़िया के पैसे ग़ुमे है। दिलीप को उसके 11 हज़ार मिल जाएंगे। यह जानकारी देकर उसे बैतूल भेजा। रविवार शाम मस्ज़िद कमेटी के अध्यक्ष अजीज खान ने मोहम्मद अरहम अंसारी के हाथों से उसे पैसे लौटाए। दिलीप खड़िया इनाम के रूप में 11सौ रुपए मोहम्मद अरहम को दे रहा था। लेकिन मोहम्मद ने पैसे लेने से मना करके कहा कि भाई ये आपकी अमानत है इसका ईनाम में नहीं ले सकता हूं।