skip to content

Betul Ki Khabar: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल, कॉलेज और स्कूल ने मिलकर मनाया पौधारोपण सप्ताह

By Ankit

Published on:

Betul Ki Khabar: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल, कॉलेज और स्कूल ने मिलकर मनाया पौधारोपण सप्ताह

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Ki Khabar: बैतूल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय सदर और यूनिक स्कूल सदर, बैतूल ने एक विशेष पहल करते हुए पौधारोपण सप्ताह का आयोजन किया। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण भी किया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय और स्कूल के पदाधिकारी गण, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों द्वारा पौधारोपण से की गई। इस अवसर पर डॉ. विजय साबले, निर्गुण देशमुख, संजय बालापुरे, कमलेश गढ़ेकर, श्रीमती सुधा साबले, वीवीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कृष्णा खासदेव और यूनिक स्कूल की प्रिंसिपल देशमुख मैडम सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं। इन कार्यक्रमों में छात्रों की उत्साह और उमंग ने सभी का दिल जीत लिया। छात्रों में आयुष गंगारे, मोहित सोनी, हिमांशु पवार, आदर्श पाटील, भौमिक विश्वकर्मा, पवन प्रजापति, श्रेयांश झाडे, आयुष बिहारे, विजय पवार, विशाल किरोदे और अनुराग भावसार ने विशेष रूप से अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

हरित क्रांति की ओर कदम

इस सप्ताह के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कॉलेज और स्कूल के पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था।

पदाधिकारियों और शिक्षकों ने की सराहना

मैनेजमेंट पदाधिकारी डॉ. विजय साबले ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारियों का भी एहसास कराते हैं। टीचर स्टाफ में अनिल सोनी, चरण देशमुख, मुकेश चौरे, हरीश माकोड़े, शैवनल चौबे, श्रीराम निर्मले, प्रमोद पवार, घनश्याम, लहरपुरे, पुष्पक देशमुख, उज्जवल पांसे, रितेश मालवी, परिहार सर, मृगनयनी गोरस्कर, दीक्षा मैडम, शुक्ला मैडम और धर्मेंद्र मोरे सर ने भी कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

Leave a Comment