बैतूल। जनपद पंचायत भीमपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमनिया में महिला ग्राम रोजगार सहायक के साथ रॉड और लाठी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना में महिला ग्राम रोजगार सहायक गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। महिला कर्मचारी पर हुए प्राणघातक हमले के बावजूद दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव संघ ने आक्रोश व्यक्त किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि महिला कर्मचारियों पर खुलेआम पंचायत कार्यालय में जानलेवा हमला किया गया, लेकिन दुर्भाग्य है कि दोषी अब तक सलाखों के पीछे नहीं है। वहीं घायल महिला कर्मचारी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
- Also Read : Betul Samachar : कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने पर एक पटवारी, तीन शिक्षक, एक पंचायत सचिव एवं एक भृत्य निलंबित
एसपी को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव संघ ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन दिया है। घटना की जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत जमनिया जनपद भीमपुर की ग्राम रोजगार सहायक रंजना पोटे अपने कार्यालय ग्राम पंचायत जमनिया में बैठकर अपना कार्य कर रही थी कि समय लगभग 4 बजे महिला सरपंच सोनाये बाई के पुत्र उमेश, दिनेश, गणेश एवं सरपंच के देवर के पुत्र अशोक वल्द टन्टू एवं अजय वल्द देवीराम समस्त निवासी जमनिया द्वारा ग्राम पंचायत भवन जमनिया में जबरदस्ती घुसकर रंजना रोजगार सहायक के साथ सरकारी टेंकर को लेकर विवाद किया जाने लगा।
जब रोजगार सहायक रंजना ने विवाद नही करने का कहा तब आरोपियों के द्वारा रंजना को गंदी-गंदी गालिया देते हुऐ साथ में लाये राड व डंडो से रजना को पकड़ कर पिटाई की गई, जिससे रंजना के सर से खुन बहले लगा व शरीर में अन्य चोटे आई है जिससे रंजना का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव संघ ने एसपी से मांग की है कि आरोपियों पर एफ.आई.आर दर्ज कर जेल भेजा जाए। इसके साथ ही संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ 2 दिनों में कार्यवाही नहीं की जाती है तो जिले के सचिव व सहायक सचिव धरने पर बैठेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।