Betul Ki Khabar: मुलताई। नगर के बैतूल रोड क्षेत्र में स्थित बाइक शोरूम में बीते अप्रैल माह में सेंध लगाकर नकद राशि और मोबाइल फोन चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा है। चोर ने जिस मोबाइल फोन को चुराया था उस फोन में वह सिम डालकर फोन का उपयोग कर रहा था। मोबाइल फोन के ईएमआई नंबर के आधार पर मिली लोकेशन पर पुलिस ने दबिश देकर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की।
सहायक उप निरीक्षक एमएल गुप्ता ने बताया बीते 11 अप्रैल 2023 की रात में बैतूल रोड पर स्थित बाइक शोरूम शारदा मोटर्स में अज्ञात चोर ने देर रात में शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखें कैश काउंटर का ताला तोड़कर 8 हजार रूपए नकद के साथ एक सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल चुरा लिया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी।
जांच के दौरान चुराए गए मोबाइल का ईएमआई नंबर सर्च किया तो यह मोबाइल ग्राम उचाड़ थाना गौराघाट जिला दतिया में राजेश पिता चंदू वंशकार 24 साल के द्वारा उपयोग करने का खुलासा हुआ। जिसके चलते ग्राम उचाड़ पहुंचकर राजेश को पकड़ कर पूछताछ की पूछताछ में राजेश ने 11 अप्रैल 2023 को मुलताई में आने और रात लगभग 2 बजे के दरमियान बाइक शोरूम में चोरी करने की बात कबूल की। सहायक उपनिरीक्षक श्रीगुप्ता ने बताया आरोपी राजेश वंशकार के खिलाफ धारा 457,380 के तहत केस दर्ज किया है।