Betul Ki Khabar:(सारणी)। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के स्थानीय श्री राम मंदिर प्रेम नगर से 30 मार्च को शाम 4:00 बजे भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी आयोजन के विषय में अधिक जानकारी देते हुए रघुवंशी समाज के संरक्षक सदस्य जी एस ठाकुर ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समस्त हिंदू समाज के तत्वधान में पाता खेड़ा स्थित संकटमोचन श्री राम मंदिर प्रेम नगर पाथाखेड़ा में 29 मार्च से अखंड रामायण का पाठ आयोजन है तथा 30 मार्च को धूमधाम से राम जन्म उत्सव मनाया जाएगा इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो संपूर्ण पाता खेड़ा नगर का भ्रमण करते हुए पुनः प्रेमनगर पहुंचकर समाप्त होगी इसके बाद भंडारा एवं प्रसादी का भी आयोजन होगा।
Betul Ki Khabar: पाथाखेड़ा में होगा श्रीराम शोभायात्रा का भव्य आयोजन
By Ranju Rana
Published on:
ताप्ती दर्शन के चैनल से जुड़ें