Betul Ki Khabar: माजरी में आगनवाड़ी सहायिका की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। सहायिका की हत्या जादू टोने के शक में की गई थी। टीआई राजेश सातनकर ने बताया कि 28 जुलाई को फरियादी रामराव उर्फ गुड्डू पिता रामशा कुमरे (उम्र 32 साल) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी सुनंदा कुमरे जो कि गांव में आंगनवाड़ी सहायिका है। 27 जुलाई की दोपहर करीब 12.30 बजे खेत में निंदाई करने गई थी, जो शाम तक वापस नहीं आई।
परिजनों ने भतीजे सोहन के साथ खेत में जाकर तलाश किया, तो रात करीब 09.30 बजे भाई श्यामू के खेत के कुएं में पत्नी की लाश मिली। जिसके सिर पर और गाल पर गहरे पर चोंट निशान थे।
Betul Ki Khabar: हत्या का खुलासा, जादू टोने के शक में भतीजे ने ही चाची को पत्थर से मारकर कुएं में फेंका
- यह भी पढ़ें : Betul Crime : बैतूल और मासोद रोड पर बदमाशों का खौप, दोनों महिला के गले की चैन छीनकर भागे बदमाश
फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया था। जांच में मृतक के शव की पीएम रिपोर्ट में जो चोंटें लगी थीं। उससे पता चला कि महिला की हत्या की गई है। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता के तकत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मृतक महिला के पति रामराव से पूछताछ की। उसने बताया कि गांव में उनके कुटुंब परिवार के दशरथ पिता धरमसिंग कुमरे से विवाद पिछले एक दो साल से चल रहा है। संदेही दशरथ पिता धरमसिंग कुमरे (उम्र 35 साल) निवासी ग्राम माजरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी बोला जादू टोने का शक था
आरोपी दशरथ ने बताया कि पिछले एक दो साल से उसके परिवार में हमेशा किसी न किसी सदस्य की हमेशा तबीयत खराब रहती थी। इसके कारण मैं बहुत परेशान हो गया था। मुझे यह शंका थी कि कुटुंब परिवार की सुनंदा कुमरे जो कि मेरी काकी लगती है। उसने जादू टोना कराया है।
जब सुनंदा मेरे खेत में अकेली निंदाई कर रही थी, तो मैं उसके पास गया और जादू टोना करने की बात को लेकर पत्थर से उसके सिर पर वार किया। जिसके कारण वह अधमरी हो गई। इसके बाद उसे उठाकर पास ही कुएं में ले जाकर फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी के निशादेही पर घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त पत्थर जब्त किया गया है। साथ ही आरोपी दशरथ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में शराजेश सातनकर थाना प्रभारी, उपनिरी. बसंत अहके चौकी प्रभारी मासोद, प्रआर, रामकृष्ण सिलारे, आरक्षक शिवराम परते, आरक्षक मेहमान कवरेती, आरक्षक गोपाल परमार, आर. चालक सेवाराम पवार की महत्वपुर्ण भूमिका रही।