आबकारी,पुलिस विभाग ने मोर्शी पुलिस के साथ मिलकर की कार्रवाई
Betul Ki Khabar: आबकारी विभाग पुलिस विभाग की टीम ने महाराष्ट्र के मोर्शी पुलिस थाने की टीम के साथ मिलकर महाराष्ट्र प्रदेश के सीमा पर स्थित ग्रामों में चल रहे अवैध महुआ शराब निर्माण के अड्डों पर दबिश देकर तीन लाख रुपए से अधिक कीमत का महुआ लाहन नष्ट किया।
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देश पर आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर,कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने एवं अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री,परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की गई।
गुरुवार को एसडीओपी मयंक तिवारी,थाना प्रभारी राजेश सातनकर के मार्गदर्शन में थाना मुलताई,आबकारी विभाग बैतूल, थाना मोर्शी (महाराष्ट्र) की संयुक्त टीम ने ग्राम सालबर्डी,झुनकारी क्षेत्र में अवैध महुआ शराब निर्माण के ठिकानों पर दबिश देकर चार ड्रमों में लगभग 800 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर विधिवत नष्ट किया।
नष्ट किए गए लाहन की अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपये है। मासोद पुलिस चौकी की टीम,आबकारी विभाग बैतूल की टीम द्वारा ग्राम काजली,जामठी, सवासन,मासोद के सीमा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी में 15-15 लीटर के केनों एवं ट्यूब में भरे लगभग 3 हजार किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया। जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये है। दबिश टीम में पुलिस चौकी मासोद प्रभारी उपनिरीक्षक बसंत अहाके,आरक्षक मेहमान कवरेती,गोपाल परमार,राजा वर्मा,लक्ष्मीचंद चौरिया, आबकारी विभाग से दिलीप भादे एवं स्टाफ,पुलिस थाना मोर्शी से निरीक्षक नितिन देशमुख सहित पुलिस बल शामिल रहा।