Betul Ki Khabar : बैतूल के ताप्ती स्तिथ घोघरा घाट से 125 किमी की पैदल कांवड़ यात्रा लेकर आज तीन सौ से ज्यादा कांवड़ यात्री बैतूल पहुंचे। तपश्री बोल बम धार्मिक सेवा मंडल चिचोली से जुड़े ये कावड़िए पांच दिन का सफर तय कर सोमवार छोटा भोपाली पहुचेंगे। जहां भगवान शिव का ताप्ती जल से जलाभिषेक किया जाएगा।
श्री तपश्री क्लब चिचोली पिछले 22 साल से इस कावड़ यात्रा का आयोजन कर रहा है। जो चिचोली से घोघरा तक 50 किमी पैदल यात्रा तय कर नदी घाट से ताप्ती जल भरते है।जहां से वे पैदल ही बैतूल होकर रानीपुर और फिर छोटा महादेव भोपाली पहुंचते है।
Betul Ki Khabar : बैतूल के घोघरा से भोपाली तक निकली कावड़ यात्रा, 125 किमी पैदल चलकर जाएंगे शिवभक्त
- यह भी पढ़ें : Betul Crime News: पिस्टल और एक कारतूस के साथ पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार, बेचने के फिराक में थे बदमाश
इस बार कांवड़ियों ने रास्ते में जगह जगह पांच हजार पौधे भी रोपने का संकल्प लिया है। वे रास्ते में रुककर विभिन्न प्रजातियों के पेड़ भी लगा रहे हैं। वहीं लोगों को पौधे भी भेंट कर रहे हैं। आज कांवड़ियों के बैतूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ये सोमवार भोपाली पहुचेंगे।