Betul Ki Khabar: बैतूल में बुधवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके बाद यहां सतपुड़ा बांध के पांच जबकि पारसडोह बांध का एक गेट खोलना पड़ा है। इससे तवा और ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने यहां अधिकांश जगह पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रात से हो रही बारिश के बाद आज सुबह तक औसत 9.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की है। उधर सारणी क्षेत्र में यह 19 एमएम दर्ज हुई है। जिसके बाद आज सुबह 9.30 बजे यहां सतपुड़ा बांध के 14 में से 5 गेट 2, 2 फीट ऊंचाई में खोल दिए गए हैं। इससे 8675 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का लेवल आज 1431 फीट है। इस क्षेत्र में अब तक 895 एमएम दर्ज हो चुकी है।
Betul Ki Khabar: बैतूल में बिजली के साथ भारी बारिश का अलर्ट, भयंकर वर्षा के चलते दो डेम के गेट खोले
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar: 3 साल पुराने मामूली विवाद में सीजेएम कोर्ट ने सुनाई सजा, 6 माह की जेल और जुर्माना भी लगाया
इधर पारसडोह बांध का आज एक गेट खोला गया है। इससे ताप्ती नदी में जलस्तर बढ़ गया है। बांध प्रभारी शिव कुमार नागले ने बताया की बांध से सेकेंड 26.50 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है।
15 अगस्त तक इसका लेवल 638.33 यानीअनूपपुर, बैतूल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, हरदा, कटनी, मैहर, मऊगंज, मुरैना, पांढुर्ना, पन्ना, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली में अधिकांश स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी इसे 75 फीसदी भरना होता है। इसका फुल टैंक लेबल 639.10 मीटर है।
वर्धा, निरगुड, चंदोरा बांध में कम है पानी
इधर ताप्ती नदी पर बने चंदोरा बांध में अभी 26 फीसदी ही पानी भरा है। इसके फुल टैंक लेबल 685.95 की तुलना में फिलहाल 682.06 पानी है। जबकि इसका क्रस्ट यानी गेट लेवल 685.45 है। इसी तरह वर्धा बांध 48 फीसदी भरा है। इसके एफटीएल 675.46 के विरुद्ध वर्तमान 667.52 है। निर्गुण बांध का एफटीएल 600.50 वर्तमान में है।यह 18 फीसदी भरा है।
यहां किया गया अलर्ट
इधर एनडीएमए ने आज अनूपपुर, बैतूल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, हरदा, कटनी, मैहर, मऊगंज, मुरैना, पांढुर्ना, पन्ना, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली में अधिकांश स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी का अलर्ट जारी किया है।