Betul Hindi Samachar:(बैतूल)। हिंदू उत्सव समिति, आचार्य विनोबा यूथ सोसायटी एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में आज 21 फरवरी दिन मंगलवार से विनोबा नगर बैतूल में प्रातः 8 बजे से कलश यात्रा के साथ रुद्राभिषेक महोत्सव एवं शिव पुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। आयोजन समिति के रमेश गुगनानी एवं गोपाल साहू ने बताया कि प्रतिदिन 8 से 11 तक रुद्राभिषेक समारोह एवं शाम 4 से 6 तक शिवपुराण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें कथा का वाचन पंडित नरेंद्र दुबे द्वारा किया जाएगा। 27 फरवरी दिन सोमवार को विनोबा नगर गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिले वासियों से कथा श्रवण करने आने का आग्रह किया है।
Betul Hindi Samachar: रुद्राभिषेक समारोह एवं शिव पुराण महोत्सव का आज से शुभारंभ होगा
By Ranju Rana
Published on:
ताप्ती दर्शन के चैनल से जुड़ें