skip to content

Betul Fire News : दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख तक का सामान जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड बुलाकर पाया काबू

Published on:

Betul Fire News : दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख तक का सामान जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड बुलाकर पाया काबू

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Fire News : सारणी में रात करीब 1:30 बजे एयर कंप्रेसर की स्पार्किंग होने से अचानक लग गई आज बताया जा रहा है की करीब 10 लाख के आसपास का सामान जलकर खाक हो गया है में शॉपिंग सेंटर में वाजगे कुशन वर्क में रात करीब 1: 30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई पूरी दुकान का सामान जलकर खाक हो गया है फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने जाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि पूरी वायरिंग में बिजली दौड़ रही थी लाइन बंद करने तक पूरी दुकान जलकर खाक हो गई ।

दुकान संचालक लक्ष्मण वाजगे ने बताया की हो सकता है की और मशीन की और कम होने से ऑटोमेटिक एयर कंप्रेसर चालू होता है हो सकता है उसके चालू होने से शॉर्ट सर्किट हो गया हो और आग लग गई हो।