Betul Fire Accident: हरदा के बाद बैतूल में आग का तांडव, दो रेस्टोरेंट जले, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

By Ankit

Published on:

Betul Fire Accident: हरदा के बाद बैतूल में आग का तांडव, दो रेस्टोरेंट जले, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Fire Accident: बैतूल शहर के बडोरा क्षेत्र में बीती रात भीषण आग से दो रेस्टोरेंट में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. कृषि उपज मंडी के पास हुए इस हादसे पर समय रहते आग पर काबू पाया गया. इतना अच्‍छा हुआ कि रेस्टोरेंट के आसपास की दुकानों तक आग नहीं फैली.

मंगलवार देर रात वर्मा पेट्रोल पंप के करीब स्थित अनीता रेस्टोरेंट और सुशांत रेस्टोरेंट मे धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना दुकानदारों को दी, जिसके बाद इस आग का पता चला. मौके पर पहुंचे लोगो ने बैतूल, बैतूल बाजार फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती आग तेजी से दोनों रेस्टोरेंट में फैल गई. जिसके चलते दोनों रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडरों में एक एक कर कई ब्लास्ट हुए जिससे आग और फैल गई.

Betul Fire Accident: हरदा के बाद बैतूल में आग का तांडव, दो रेस्टोरेंट जले, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

हरदा हादसे के कारण दमकलों के हरदा भेजे जाने से आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहन छोटे थे. जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आग पर बमुश्किल काबू पाया गया.

बता दें की इस घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप लगा हुआ है. आग लगने की सूचना पर बैतूल बाजार थाना कोतवाली थाना और गंज थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था.

बैतूल एसडीओपी ने भी मौके पर पहुंचकर भीषण आग को देखते हुए आमला नगर पालिका के दमकल वाहन को बैतूल बुलाया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. आशंका है की यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या फिर होटल में कोई जलती हुई चीज छोड़ दी गई थी. जिसके चलते आंग लगी.

Leave a Comment