skip to content

Betul Fire Accident : दोस्त को लाने जा रहा था युवक तभी कार में लग गई आग, पूरी गाड़ी ही हो गई खाक, बाल बाल बचा चालक

Published on:

Betul Fire Accident : दोस्त को लाने जा रहा था युवक तभी कार में लग गई आग, पूरी गाड़ी ही हो गई खाक, बाल बाल बचा चालक

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Fire Accident : मुलताई। छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम खैरवानी से हिवरा जाने वाले मार्ग से जा रही कार में अचानक आग लग गई। समय रहते चालक कार रोककर बाहर निकल गया। जिससे जनहानि नहीं हुई। लेकिन कार पूरी जलकर खाक हो गई।

कार स्वामी पवन पिता रमेश परिहार ने बताया वह रिलायंस कम्पनी में जाब करता है। रात 9.30 बजे के दरमियान अपनी स्कोडा फोबिया कार क्रमांक एमपी 07 एमपी 0111 से मुलताई से ग्राम हिवरा अपने दोस्त को लाने जा रहा था। ग्राम हिवरा और ग्राम खैरवानी के बीच चलती कार के बोनट के हिस्से में अचानक आग (Betul Fire Accident) लग गई। पवन ने कार को मार्ग के किनारे साईड में रोका और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही देर में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

पवन की सूचना पर डायल हंड्रेड वाहन और नगर पालिका से फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड कर्मचारी मनोजसिंग,सुमित पुरी, दीपक अहिरवार ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक कार पूरी तरह जल गई थी।

पवन परिहार ने बताया कार में रखे गाडी के कागजात, कार में रखे उसके पर्स में रखे लगभग 4 हजार रूपये भी आग (Betul Fire Accident) की भेट चढ गए। पवन परिहार ने बताया कार जलकर खाक होने से उसे लगभग 3 लाख 50 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। पवन ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में की है।