Betul Fire Accident : मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिचन्डा के पास एनएच-47 पर रायपुर से उदयपुर जाते समय एक ट्राला में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे।
जिन्होंने अपने स्तर पर उनकी मदद की इसी बीच मुल्ताई के स्टांप वेंडर युवराज पोटफोड़े वहां पहुंचे, उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद मुलताई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड वहां पहुंची। जिसे 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
- यह भी पढ़ें : Betul Suicide News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया, हालत गंभीर
इस दौरान एनएच-47 के कर्मचारियों ने नागरिकों को चलते ट्रक से दूर रहने की हिदायत दी। गनीमत रही की किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
पट्टन चौकी प्रभारी रघु कोकाडे ने बताया कि आग लगी थी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।