Betul Crime : पुलिस ने पकड़ा भैंसे चुराने वाला गैंग, 4 अन्य लोग फरार, पुलिस कर रही तलाश

By Ankit

Published on:

Betul Crime : पुलिस ने पकड़ा भैंसे चुराने वाला गैंग, 4 अन्य लोग फरार, पुलिस कर रही तलाश

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Crime : सारणी पुलिस ने भैंसे चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के चार अन्य लोगों की पुलिस को तलाश है। घोड़ाडोंगरी पुलिस की पशु तस्करी के एक मामले में की गई कार्रवाई के बाद यह आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों से तीन भैंसे बरामद की है।

टीआई अरविंद कुमरे के मुताबिक पिछले 17 और 19 अगस्त को थाने पर भैंस चोरियों की दो शिकायतें सामने आई थी। जिसकी पुलिस तलाश कर ही रही थी। इसी बीच घोड़ाडोंगरी पुलिस ने भैंसो का परिवहन करते हुए तीन लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम में पकड़ा था। सारणी पुलिस ने जब इसकी जानकारी ली और फरियादियों को चोरी गई भैंसे दिखाई तो खुलासा हुआ की यह वही भैंसे है जो कोलगांव और शोभापुर से चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है।

Betul Crime : पुलिस ने पकड़ा भैंसे चुराने वाला गैंग, 4 अन्य लोग फरार, पुलिस कर रही तलाश

भोपाल के जा रहे थे भैंस

बताया जा रहा है कि आरोपी आरोपी राजू पिता मुंशी बारसे निवासी ग्राम जाजलपुर, विशाल पिता फतेह सिंह मर्शकोले निवासी ग्राम माथनी और श्याम पिता गिरधारी लाल धुर्वे ग्राम खकरा ढाना भैंसे चुराकर बेचने के लिए भोपाल ले जा रहे थे। आशंका है कि गैंग बाहर बंधी भैंसो को चुराकर बेचने का काम करता है। इसके अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Comment