skip to content

Betul Crime News: बैतूल गंज थाना इलाके में युवकों पर किया चाकू से हमला, घटना में 4 लोग घायल

By Ankit

Published on:

Betul Crime News: बैतूल गंज थाना इलाके में युवकों पर किया चाकू से हमला, घटना में 4 लोग घायल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Crime News: बैतूल गंज थाना इलाके में चाकू बाजी की दो घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं। गुरुवार रात हुई घटना में एक नाबालिग समेत तीन लोग घायल हो गए। इसमें चाकूबाजी करने वाला भी नाबालिग है। जबकि कत्ल ढाना में हुई वारदात में भी एक व्यक्ति घायल हुआ है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लोहिया वार्ड में बीती रात दो नाबालिग किशोरों के बीच झगड़ा हो रहा था। यहां एक नाबालिग चाकू लेकर दूसरे को धमका रहा था। तभी वार्ड निवासी मुकेश गुड्डू चौकीकर और उसका भाई कैलाश मौके पर समझाने पहुंचे थे। जहां चाकू लेकर धमका रहे किशोर ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक नाबालिग जबकि मुकेश और कैलाश को चाकू से चोट आई।

Betul Crime News: बैतूल गंज थाना इलाके में युवकों पर किया चाकू से हमला, घटना में 4 लोग घायल

हमलावर नाबालिग ने तीनों पर पीछे चाकू से वार किए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में फरियादी मुकेश की रिपोर्ट पर नाबालिग के खिलाफ धारा 115, 118, 351 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। उसे पकड़ा नहीं जा सका है। इधर, कत्ल ढाना में भी गुरुवार को दो पक्षों में झगड़े के दौरान चाकू चले हैं। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Comment