skip to content

Betul Crime News: दिन दहाड़े सुने घर में अज्ञात चोरों ने धावा, सोने के जेवर चुराए

Published on:

Betul Crime News: दिन दहाड़े सुने घर में अज्ञात चोरों ने धावा, सोने के जेवर चुराए

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: मुलताई। नगरीय क्षेत्र में भगतसिंह वार्ड गायत्री नगर में स्थित एक सुने मकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। भगतसिंह वार्ड गायत्री नगर में रिटायर्ड पटवारी यादवराव गव्हाडे का मकान स्थित है। यादवराव गव्हाडे के नाती गगन गव्हाडे ने बताया बुधवार दोपहर 12:30 बजे के दरमियान घर में ताला लगाकर बस स्टैंड गया था। दोपहर 2:15 बजे के दरमियान घर लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

दरवाजा खोल कर देखा तो घर में लाइट और पंखे चालू थे। घर के एक कमरे में की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जिसमें रखी सोने की तीन चेन, सोने की दो जोड़ी कान की बाली और पर्स में रखे एक हजार पांच सौ रुपए नदारद मिले। वहीं अज्ञात चोरों ने दूसरे कमरे में की अलमारी में रखी एक सोने की अंगूठी बैग में रखें एक हजार चार सौ रुपए के साथ पर्स में रखे पांच सौ रुपए पर भी हाथ साफ कर दिया था।

चोरी की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक एमएल गुप्ता,प्रधान आरक्षक गजराजसिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अज्ञात चोरों ने श्रीगव्हाडे के घर में रहने वाले किरायेदार पटवारी श्रीकवराईक के सूने घर का भी ताला तोड़ने की भी कोशिश की थी।