Betul Crime News: मुलताई। नगरीय सीमा से सटे ग्राम कामथ में निवासरत परिवार अपने दिवंगत परिजन की तेरहवीं में शामिल होने ग्राम पारडसिंगा गया हुआ था। उस दौरान अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े सुने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
ग्राम कामथ के दुर्गा मंदिर के पास स्थित मकान स्वामी राजेन्द्र बोडखे ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती और इलेक्ट्रीकल्स का काम करते हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ ग्राम पारडसिंगा में दिवंगत बड़े पापा गुलाबराव बोडखे के तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे।
शाम 4.40 बजे के दरमियान मकान के सामने रहने वाले सुरेश माकोड़े ने फोन पर मकान का गेट खुला होने की जानकारी दी। मां सुशीला बोडखे के साथ वापस घर लौटे। तब मकान का दरवाजा खुला हुआ था। मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।
घटना की जानकारी डायल हंड्रेड को दी। पुलिस के आने पर वह पुलिसकर्मी के साथ मकान के अन्दर गया तो देखा पूरा सामान बिखरा हुआ था। साथ ही बेडरूम में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी के अन्दर रखा सामान बिखरा हुआ था। दूसरे कमरे में रखी आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। उसका भी सामान बिखरा हुआ था।
- यह भी पढ़े: Betul Suicide News: बैतूल में युवक ने फांसी लगाकर कर ली सुसाइड, कारण अज्ञात, पुलिस कर रही मामले की जांच
Betul Crime News – चोरों ने किया हाथ साफ
बेडरूम वाली आलमारी में रखी 3 सोने की पोत, 3 सोने की लेडीज अंगूठी, 3 सोने की चैन, 4 सोने की अंगूठी, 4 जोडी चांदी की पायल, 10 चांदी की चैन, 1 जोड सोने की झुमकी, 2 जोडी झाले सोने के सहित नगदी रूपये नदारद मिले। राजेंद्र बोडखे ने बताया अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवर पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।