skip to content

Betul Crime News: ट्रक चुराकर ले जा रहे थे चोर, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

By Ankit

Published on:

Betul Crime News: ट्रक चुराकर ले जा रहे थे चोर, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Crime News: भोपाल से चुराकर हैदराबाद ले जाए जा रहे एक ट्रक को शाहपुर पुलिस ने जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पीछा कर पकड़ा गया यह ट्रक इंदौर का बताया जा रहा है। जिसे हाईवे से चुराया गया था। पकड़े गए आरोपी भी हैदराबाद के थे।

शाहपुर टीआई जयपाल इवनाती के मुताबिक आज (शनिवार) तड़के शाहपुर के मुख्य मार्ग से एक ट्रक अनियंत्रित गति से बैतूल की तरफ जाता दिखाई दिया। जिसे शक के आधार पर पीछा कर पकड़ा गया।

ट्रक चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रक को और तेजी से भगाकर ले जाने लगा। जिसे नेशनल हाईवे-46 शाहपुर जोड़ पर बमुश्किल रोका गया। ट्रक ड्राइवर और उसके साथी से नाम पता पूछा जाने पर दोनों ने अपना-अपना नाम मोहम्मद साजिद पिता मो.हासम (48) आसिफ नगर झीररा हैदराबाद कासिम खान पिता गफूर खान (39 कुण्डारेड्डी किसन बाग बहादुरपुरा हैदराबाद का होना बताया।

दोनों से पूछताछ की गई तो उक्त टाटा ट्रक के कागजात नहीं मिले। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने इस ट्रक को भोपाल के पास से चुराना बताया। जिसे वे चुराकर हैदराबाद ले जा रहे थे।

Betul Crime News: ट्रक चुराकर ले जा रहे थे चोर, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

इस खबर में क्या है,

इंदौर का है ट्रक

मामले के पड़ताल कर रहे एसआई संदीप परतेती ने बताया कि चुराने के बाद आरोपियों ने ट्रक की नंबर प्लेट घिसकर उसके नंबर मिटा दिए थे। पूछताछ में पता चला कि ट्रक भोपाल के पास इटखेडी के पास से हाईवे से चुराया गया था। यह ट्रक इंदौर के किसी मुईन कुरैशी का है। लेकिन फिलहाल इसकी तस्दीक नहीं हो सकी है। यह हाईवे के किनारे खड़ा था। जहां से आरोपी उसे ले भागे।

Leave a Comment