Betul Crime News: भोपाल से चुराकर हैदराबाद ले जाए जा रहे एक ट्रक को शाहपुर पुलिस ने जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पीछा कर पकड़ा गया यह ट्रक इंदौर का बताया जा रहा है। जिसे हाईवे से चुराया गया था। पकड़े गए आरोपी भी हैदराबाद के थे।
शाहपुर टीआई जयपाल इवनाती के मुताबिक आज (शनिवार) तड़के शाहपुर के मुख्य मार्ग से एक ट्रक अनियंत्रित गति से बैतूल की तरफ जाता दिखाई दिया। जिसे शक के आधार पर पीछा कर पकड़ा गया।
ट्रक चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रक को और तेजी से भगाकर ले जाने लगा। जिसे नेशनल हाईवे-46 शाहपुर जोड़ पर बमुश्किल रोका गया। ट्रक ड्राइवर और उसके साथी से नाम पता पूछा जाने पर दोनों ने अपना-अपना नाम मोहम्मद साजिद पिता मो.हासम (48) आसिफ नगर झीररा हैदराबाद कासिम खान पिता गफूर खान (39 कुण्डारेड्डी किसन बाग बहादुरपुरा हैदराबाद का होना बताया।
दोनों से पूछताछ की गई तो उक्त टाटा ट्रक के कागजात नहीं मिले। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने इस ट्रक को भोपाल के पास से चुराना बताया। जिसे वे चुराकर हैदराबाद ले जा रहे थे।
- यह भी पढ़ें : Moon Mission: अगर मून मिशन पर जाना हो तो आइए बैतूल… बिना खर्च के लीजिए चाँद वाली सतह के मजे…
इंदौर का है ट्रक
मामले के पड़ताल कर रहे एसआई संदीप परतेती ने बताया कि चुराने के बाद आरोपियों ने ट्रक की नंबर प्लेट घिसकर उसके नंबर मिटा दिए थे। पूछताछ में पता चला कि ट्रक भोपाल के पास इटखेडी के पास से हाईवे से चुराया गया था। यह ट्रक इंदौर के किसी मुईन कुरैशी का है। लेकिन फिलहाल इसकी तस्दीक नहीं हो सकी है। यह हाईवे के किनारे खड़ा था। जहां से आरोपी उसे ले भागे।
- यह भी पढ़ें : Betul News: पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाया जाए: राज पटेल