Betul Crime News: कोतवाली थाना इलाके के खेड़ी के पास भैंसदेही मार्ग पर स्थित मंदिर से मूर्ति चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने शनिवार शाम पकड़ लिया गया है। आरोपी ने शराब के नशे में मूर्ति को उठाकर डेम में फेंक दिया था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना कोतवाली प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि चौकी खेड़ी सांवलीगढ के तहत झल्लार रोड के जंगल में रोड के किनारे बने हनुमान मंदिर के अंदर स्थापित पीतल की हनुमान जी की मूर्ति बीती रात चोरी हो गई है। चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी ने थाने के स्टाफ के साथ जाकर हनुमान मंदिर का मुआयना किया। इस मामले में शक के आधार पर खेड़ी के ढीमर मोहल्ला निवासी ललित उर्फ लल्ली पिता देवीराम प्रजापति (35) को हिरासत में लिया गया।
Betul Crime News: हनुमान जी की मूर्ति चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, नशे में किया था यह कृत, डेम में मूर्ति तलाश रही पुलिस
ललित पहले भी खेड़ी के आसपास मंदिरों में तोड़फोड़ कर चुका है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि रात में नशे की हालत में खेड़ी के आगे जंगल में हनुमान जी के मंदिर से मूर्ति उठाकर रात में ही खेड़ी के ताप्ती नदी के डेम में ले जाकर पानी में मूर्ति फेंक दी। जिसे पुलिस ने मौके पर ले जाकर मौके का मुआयना किया। डेम में मूर्ति ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि शनिवार सुबह के समय ही मंदिर के पास रहने वाले पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो उसका गेट खुला हुआ था। जबकि मंदिर के ताले टूटे हुए थे। अंदर देखने पर मंदिर में स्थापित 11 किलो वजन की पीतल से बनी हनुमान प्रतिमा गायब थी।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar: एक ही वार्ड में डेंगू के तीन मरीज मिले