skip to content

Betul Crime News: बैतूल से चोरी की गई बोलेरो बरामद, यूपी के बदमाशों ने लूट को दिया था अंजाम

Published on:

Betul Crime News: बैतूल से चोरी की गई बोलेरो बरामद, यूपी के बदमाशों ने लूट को दिया था अंजाम

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: बैतूल जिले से चोरी हुई बोलेरो पुलिस ने बरामद कर ली है। बोलेरो को भैंसदेही पुलिस ने मंडला के एक घर से जब्त किया गया है। जीप चोरी करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है। बोलेरो जीप को चुराकर (Betul Crime News) महाराष्ट्र के अमरावती में लूट को अंजाम दिया था। जीप चोरी होने पर पुलिस ने बोलेरो को ढूढ़ने के लिए एक टीम बनाई थी, जोकि गाड़ी की जांच कर रही थी।

इस मामले के लिए बनाई टीम

जानकारी के मुताबिक यह बोलेरो 26 सितंबर को ग्राम सावलमेंढ़ा से चोरी हुई थी। जीप कपिल राज पिता महादेव टेकाम के घर के सामने खड़ी थी, जिसके बाद चोरों ने लूट को अंजाम दिया, और बोलेरो चुराकर महाराष्ट्र ले गए। इस मामले में टीम में एसपी निश्चल झारिया थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे के नेतृत्व में एएसआई अजय भाट, आरक्षक मनोज और आरक्षक सोनू को यह लोग शामिल थे। इस टीम ने सिरजगांव, करजगांव, परतवाड़ा, अमरावती आदि स्थानों पर तलाशी की।

वाहन से की गई थी लूट (Betul Crime News)

चोरी किए गए वाहन से कई स्‍थानों पर डकैती को भी अंजाम दिया था। टीम ने कई स्‍थानों पर तलाशी लेने पर पता चला कि चोरों ने अमरावती में भी चोरी की है। डकैती के आरोपियों के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि यह घटना प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के चोरों ने की थी। उसके बाद भैंसदेही पुलिस टीम यूपी के लिए रवाना हुई और जांच शुरू कर दी। वहां चोरी करने वाले आरोपी धनंजय यादव को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान पुलिस को और भी जानकारी मिली, जिसमें पता चला कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी ग्यासुद्दीन खान ने बोलेरो को चुराकर मंडला में आजम खान को बेचा था। उसके बाद तुरन्‍त पुलिस टीम प्रतापगढ़ से मंडला की ओर रवाना हुई, जहां आजम खान के घर पर दबिश दी गई। आजम खान को पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी भाग गया, लेकिन पुलिस ने कार को उसके घर से बरामद कर कब्जे में ले लिया है।