skip to content

Betul Crime News: विवाद के चलते पुत्र ने पिता पर किया जानलेवा हमला

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: मुलताई। बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम दीपामंडई गवाडी ढाना में आपसी विवाद में छोटे पुत्र ने पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।

बोरदेही थाना के सहायक उपनिरीक्षक विवेक मेहरा ने बताया थाना क्षेत्र के ग्राम गवाडीढाना निवासी कमरलाल धुर्वे और उसके पुत्र मनीराम धुर्वे के बीच शुक्रवार रात में मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद हुआ।

विवाद के दौरान मनीराम ने पिता कमरलाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कमरलाल के पुत्र सद्दू धुर्वे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मनीराम के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत केस दर्ज किया है।