skip to content

Betul Crime News: शाहपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, कार, मोबाइल समेत अन्‍य चीजें बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Published on:

Betul Crime News: शाहपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, कार, मोबाइल समेत अन्‍य चीजें बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: शाहपुर पुलिस ने महज चंद घंटों में चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई चीजों को बरामद कर लिया गया है। 1 अक्टूबर को फरियादी इम्तियाज पिता तो नगर अली ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत करते हुए फरियादी ने बताया कि वह 29 सितंबर को ट्रक में रेट भरकर गुवाड़ी खदान से आकोट महाराष्ट्र की ओर ले जा रहा था इसी बीच बरेठा घाट पर चढ़ते समय मंदिर के पास उनका ट्रक अचानक खराब हो गया जिसकी वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। वह लोग ट्रक खराब होने के चलते 29 और 30 सितंबर को उसी स्थान पर रुके रहे।

Betul Crime News – चोरों ने हमला बोल दिया

फरियादी ने बताया 30 सितंबर करीब 2:30 बजे 4 अज्ञात युवक आए और ट्रक के चारों ओर घूमने लगे चोरों ने फरियादी को ट्रक से नीचे उतरने को कहा और उनमें से दो लोगों के हाथ में कुल्हाड़ी भी थी। चोरों ने फरियादी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर धमकाया और कहा कि अगर उसने शोर मचाया या किसी को बुलाने की कोशिश की तो उसकी जान ले लेंगे। आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट के और उसके जेब में रखे 2500 निकाल लिए। इसके बाद चोरों ने ट्रक के ट्रक का डीजल निकाल लिया और अपनी कार में रख दिया।

Betul Crime News – पुलिस ने जांच के लिए बनाई टीम

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई, जिसमें सउनि सुनील कैथवास, सउनि ओ.पी. गढ़वाल, सउनि भीकम सिंह राज, प्रआर 359 मुकेश सिंह साध, प्रआर 193 सेवक लाल कलमे, आर 18 शिवेन्द्र तोमर, आर 228 नीरज पाण्डेय, आर 117 जयकिशन विश्वकर्मा शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. राजेश पिता बालक धुर्वे, उम्र 30 वर्ष, निवासी रामपुर माल बड़ा मोहल्ला

2. अनिल पिता प्यारे मर्सकोले, उम्र 40 वर्ष, निवासी दुल्हारा, चोपना

3. राजू धुर्वे पिता शिव धुर्वे, उम्र 26 वर्ष, निवासी टावर के पास, ग्राम बरेठा

बरामद की गई सामग्री

  • एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार, क्रमांक MP 28 C 8517
  • डीजल से भरी हुई कुल छह कुप्पियां (नीले, सफेद, पीले और हरे रंग की), जिनमें कुल 100 लीटर डीजल
  • दो कुल्हाड़ियां
  • एक रॉड, एक चुंगी, एक 5 फुट लंबी पाइप
  • एक मोबाइल

कुल अनुमानित कीमत: ₹3,17,000