ब्राउन शुगर पीने वाले आरोपी एवं गांजा रखने वाले आरोपी गिरफ्तार
Betul Crime News: पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने व उपयोग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी व एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने ब्राउन शुगर का सेवन करने वाले तथा गांजा रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
घटना का विवरण निम्नानुसार है –
घटना 1:
दिनांक 19.11.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि तितली चौक, फोरलेन के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा। उसने अपना नाम मयंक बघेल पिता केशवदयाल बघेल (उम्र 22 वर्ष), निवासी चंद्रशेखर वार्ड, बैतूल बताया। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, अधजली सिल्वर पेपर फाइल, माचिस व तीलियां बरामद की गईं। मामला अपराध क्र. 1168/2024, धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना 2:
इसी दिन, सूचना प्राप्त हुई कि सोनाघाटी फोरलेन कटी पहाड़ी पर एक युवक काले कपड़ों में कागज के बैग में गांजा सप्लाई करने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम आयुष छारले पिता महेश कुमार छारले (उम्र 25 वर्ष), निवासी लिंक रोड, सदर बैतूल बताया। उसके बैग से 2.010 किग्रा गांजा, जिसकी कीमत लगभग ₹20,000 है, बरामद की गई। मामला अपराध क्र. 1169/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : तस्वीर में छिपकर बैठी है चिड़िया, 10 सेकंड में ढूंढ निकाला तो कहलाएंगे जीनियस
पूछताछ और कार्रवाई:
दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ के स्रोत व अन्य तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
नाम व पता आरोपित:
1. मयंक बघेल (22 वर्ष), निवासी चंद्रशेखर वार्ड, बैतूल।
2. आयुष छारले (25 वर्ष), निवासी लिंक रोड, सदर बैतूल।
जप्त मादक पदार्थ:
1. ब्राउन शुगर, अधजली सिल्वर पेपर फाइल, माचिस व तीलियां।
2. गांजा (वजन: 2.010 किग्रा, कीमत: ₹20,000)।
- यह भी पढ़ें : Betul News: ट्रैक्टर थ्रेसर पलटने से हुई युवक की मौत की घटना में चालक के खिलाफ केस दर्ज
कार्रवाई में शामिल पुलिस दल:
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उनि बहीद खान, उनि राकेश सरेयाम, सउनि जगदीश नावरे, प्रआर अभिजीत (94), प्रआर अजय (322), आरक्षक उज्जवल (650), चंद्रपाल (430), अनुज यादव (520), नितिन चौहान (56), अनिरुद्ध यादव, नरेंद्र धुर्वे, और मनोज कोलारे की विशेष भूमिका रही।
जनता से अपील:
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने आम जनता से अपील की हैं कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस का साथ दें। यदि आपको मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री या सेवन की जानकारी मिलती है, तो कृपया तत्काल नजदीकी थाना या डायल 100/112 पर सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
नशा मुक्त समाज के लिए पुलिस और जनता का सहयोग आवश्यक है। नशे के खिलाफ एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने हेतु अपना सहयोग दें।
जारीकर्ता:
PRO Police Betul
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैतूल।