skip to content

Betul Crime News: पुलिस ने बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

By Ankit

Published on:

Betul Crime News: पुलिस ने बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Crime News: खेड़ी पुलिस ने एक बाइक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र निवासी युवक से और भी चोरियों के खुलासे की संभावना है। यह आरोपी हाईवे पर बाइक के साथ पकड़ा गया। घटना खेड़ी में शुक्रवार रात हुई।

चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी ने बताया, पुलिस चौकी खेड़ी क्षेत्र के गांव महदगांव निवासी संदीप पिता शिवदयाल डिगरसे (28) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक 16 अगस्त की रात में वह अपनी बाइक को आंगन में खड़ी कर घर में सो गया था। करीब 12.30 बजे जब घर के बाजू में कमरे में मच्छर मारने की अगरबत्ती लेने जा रहा था तो उसे अपने घर के आंगन मे खड़ी बाइक MP05MZ1547 हीरो एचएफ डीलक्स नहीं दिखी। जिसकी तलाश आसपास की लेकिन वह नहीं मिली है।

Betul Crime News: पुलिस ने बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News: पुलिस ने बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

रात में ही उसने घटना की शिकायत की। जिस पर रात में ही घटनास्थल के आसपास हाईवे पर बाइक की तलाश करने पर दनोरा के पास बाइक को तीन व्यक्ति पैदल ले जाते हुए दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भाग निकले। उनमें से एक व्यक्ति को पकड़कर उससे उसका नाम पता पूछा गया। जिसने अपना नाम आकाश देशमुख पिता सुन्दरलाल देशमुख (22) नि. करजगांव थाना माऊली जिला अमरावती महाराष्ट्र बताया। आकाश देशमुख को गिरफ्तार उससे कब्जे से बाइक जब्त की गई।

उक्त कार्रवाई में एसआई इरफान कुरैशी, हेड कांस्टेबल बिजेश रघुवंशी, कॉन्स्टेबल रोहित और ओमकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment