Betul Crime News: सारणी के पाथाखेडा पुलिस ने आज दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक पिस्टल और एक कारतूस जब्त किया है। ये दोनों हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे थे। चौकी पाथाखेडा पुलिस को आज अपने सोर्स से जानकारी मिली थी कि ड्रिलिंग केम्प पाथाखेडा के पास जंगल मे बने खंडहर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल बेचने की फिराक में है।
जानकारी मिलने पर थाना सारणी पुलिस और चौकी पुलिस की संयुक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची। जहां दो संदिग्ध व्यक्तियो को पकडा गया।
Betul Crime News: पिस्टल और एक कारतूस के साथ पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार, बेचने के फिराक में थे बदमाश
युवकों से पता पूछने पर अपना नाम आशीष पवार पिता सतेन्द्र पवार (26) निवासी ग्राम रतनपुर थाना बैतूल बाजार और प्रियाशु चक्रवान पिता पप्पू चक्रवान (18) निवासी ग्राम धसेड थाना सारणी जिला बैतूल का होना बताया। जिन्हे चेक करने पर आशीष पवार के पास से एक पिस्टल और प्रियाशु चक्रवान के पास एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। उनसे हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।