Betul Crime News: भैंसदेही पुलिस ने गौवंश की तस्करी कर रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन गौवंश बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह गौवंश को महाराष्ट्र ले जा रहे थे।
Betul Crime News – युवक कर रहे थे गौवंश की तस्करी
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गौवंश तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस गारपठार आंगनबाड़ी के पास सड़क पर पहुंची, तो वहां दो युवक गौवंश को रस्सी से बांधकर बड़ी क्रूरता से महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे थे। उन दोनों ने पुलिस को देखा वैसे ही वह लोग भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी देकर दोनों को पकड़ लिया।
पुलिस ने उन दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वह गौवंश को महाराष्ट्र के कत्ल खाने में बेचने के लिए जा रहे हैं और ना उनके पास कोई डॉक्यूमेंट है। उन्होंने अपने नाम सतीश उर्फ नाटी पिता मधु बिसोने निवासी जमझीरी और दूसरे ने कुलदीप पिता दयालु पटाए निवासी ग्राम कलडोंगरी बताया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, और बरामद गौवंश को गुड़गांव स्थित गौशाला में भेज दिया गया है।